
बिक्रमगंज के वार्ड 11 को पूर्ण रूप से वैक्सिनेटेड वार्ड किया जाय घोषित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 18, 2021
- 329 views
रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह
बिक्रमगंज/रोहतास ।। नगर परिषद्,बिक्रमगंज के वार्ड संख्या:11 की वार्ड पार्षद परवीन बानो व उनके पति मोहम्मद शमशाद अली (शिक्षक) के अथक प्रयास से वार्ड संख्या 11 के सभी ब्यक्ति वैक्सिनेटेड हो चुके है। शहर में सबसे पहले वार्ड संख्या 11 में कोविड-19 के टीकाकरण का कार्य पूरा होने का दावा वार्ड पार्षद परवीन बानो के द्वारा किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगरपरिषद बिक्रमगंज के वार्ड संख्या 11 की वार्ड पार्षद परवीन बानो के द्वारा बताया गया कि वार्ड संख्या 11 में 18 प्लस के लोगो की कुल संख्या 476 है जिसमे 458 लोगो ने कोविड-19 का टीकाकरण करा लिया है और 45 प्लस के लोगो की कुल संख्या 258 है जिसमे 246 लोगो के द्वारा कोविड-19 का टीकाकरण करा लिया गया है।
18 प्लस का शेष 18 लोग बचे हुए है जो कि गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिला हैं, जबकि 45 प्लस का शेष 12 लोग बचे हुए है जो कि वृद्ध एवम गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति हैं। इस संबंध में वार्ड संख्या 11 की वार्ड पार्षद सह सदस्य स्थाई सशक्त समिति परवीन बानो व इनके पति मोहम्मद शमशाद अली के द्वारा स्वास्थ्य विभाग व नगरपरिषद बिक्रमगंज के कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ड संख्या 11 को पूर्ण रूप से वैक्सिनेटड वार्ड घोषित करने का अनुरोध किया गया है। इनके द्वारा यह बातें भी बताया गया कि वार्ड संख्या 11 में 18 प्लस और 45 प्लस के सभी ब्यक्तियों का प्रथम टीकाकरण हो चुका है और कुछ लोगो का दूसरा टिका भी हो चुका है।
रिपोर्टर