
दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक महिला समेत तीन लोगों की हालत गंभीर
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 25, 2021
- 317 views
बछवाड़ा /बेगूसराय (राकेश यादव) ।। थाना क्षेत्र के बछवाड़ा गांव में रूपए के लेन-देन के कारण उत्पन्न हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मार-पीट हुई। जिसमें एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा मेंं कराया जा रहा है, वहीं दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन में कुल सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। स्थानीय निवासी राकेश चौधरी की पत्नी कंचन देवी नें थाने में आवेदन देकर कहा है कि मेरा पति दुध सेंटर में नियमित रूप से दुध दिया करते हैं, जिसका बकाया पैसा मांगने पर गुस्साए लोगों में हमारे ग्रामीण रामशंकर चौधरी व राजीव चौधरी अपने अन्य सहयोगियों के साथ मेरे घर पर आकर हमला बोल दिया। और बेरहमी से मार-पीट करते हुए मुझे घायल कर दिया। जबकि दुसरे पक्ष के रामशंकर चौधरी नें थाने लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि शनिवार की देर शाम हम सभी परिवार के सदस्य अपने घर पर हीं थे, तभी हमारे ग्रामीण सुभाष चौधरी एवं प्रेम कुमार चौधरी अपने सहयोगियों के साथ आकर अचानक हमला कर दिया। जिसमें मैं और मेरा भाई राजीव चौधरी गंभीर रूप घायल हो गया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार नें बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जल्द हीं दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर