ग्राम पनवाड़ी में किया गया पौधारोपण,लोगो को किया जागरूक

नरसिंहगढ ।। राजगढ़ जिले के ग्राम पनवाडी में  प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी, फ्रैंड शिप डे के उपलक्ष्य में पर्यावरण को हरा भरा रखने एवं ग्रामीण लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम पनवाड़ी में चावड़ा कृषि सेवा केंद्र बोड़ा व  पचोर  के सौजन्य से,  जियो लाइफ फाउंडेशन के तत्वधान में पौधारोपण किया गया ,इस दौरान फ़ल दार एवं छाया दार पौधे लगाए गए,वही लोगो को जागरूक करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर एवं निजी स्थानों पर प्रतिवर्ष पौधे लगाने एवं नियमित देखभाल करने की अपील की है इस मौके पर  इंदर सिंह चावड़ा, प्रहलाद सिंह चावड़ा  ,राजेन्द्र सिंह राजपूत महिला बाल विकास पचोर,मुकेश चावड़ा ,राधेश्याम राजपूत,  पवन राठौर ,जगदीश वर्मा ,गोविंद चावड़ा आदि लोग मौजूद थे,

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट