36 पीस देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत धड़हर पंचायत के कुड़ारी गाँव से पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया हैं पुलिस ने उसके पास एक बैग से 36 पीस टिवन टॉवर देशी शराब बरामद किया हैं बताते चलें कि दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कुड़ारी गांव में एक धंधेबाज के द्वारा शराब की सप्लाई की जा रही हैं। जिसके बाद पुलिस के द्वारा 9 अगस्त को ग्राम कुड़ारी मे छापेमारी करके शराब के धंधेबाज रामअशीष कुमार पिता चाउर बिंद सा0 तेजोपुर,थाना सैयदराजा जिला चंदौली को गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस के द्वारा उनके पास लिए बैग से कुल 36 पीस टिवन टॉवर देशी शराब प्रत्येक की मात्रा 200 ml कुल मात्रा 7.200 लीटर बरामद किया गया पुलिस के द्वारा धंधेबाज को गिरफ्तार कर दुर्गावती थाने लाया गया जहां आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट