
जन्मदिन पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण का संरक्षण का संदेश
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 11, 2021
- 382 views
भभुआ (कैमूर)।।मंगलवार को पर्यावरण प्रेमी शिवम कुमार ने अपने सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज महाविद्यालय भभुआ के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आकांक्षा कुमारी की जन्मदिन के शुभ अवसर पर आम का फलदार व छायादार पौधा रोपण किया गया । शिमन ने बताया कि कोई भी शुभ मांगलिक कार्य जन्मदिन, पूजा-अर्चना, मुंडन, उद्घाटन, शादी, श्राद्धकर्म, शादी के सालगिरह आदि शुरू करने के पहले एक पौधा यादगार के स्वरूप अवश्य लगायें और बड़ा होने तक देखभाल जरूर करें ताकि पर्यावरण संरक्षण हो सके ।हमें वृक्षारोपण की अहमियत का एहसास होना चाहिए। प्रकृति के प्रति अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाएं आज के समय में पर्यावरण गंभीर समस्या बन चुका है। एक एक इंसान कम से कम एक पौधा जीवन भर में अवश्य लगायें और उसे बड़े करें। तो ये छोटा-सा कदम पर्यावरण संरक्षण के लिए एक सराहनीय कदम होगा। क्योंकि एक पौधा दस पुत्र के बराबर होता है। वर्तमान दौर में पर्यावरण असंतुलन की सबसे बड़ी समस्या ग्लोबल वार्मिंग हैं। जिस कारण पृथ्वी का तापमान दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। इसका परिणाम मानव जाति का विनाश के करीब लेकर जा रहा है। अपने स्वार्थ सिद्धी के लिए पेड़-पौधों को अंधाधुंध कटाई कर पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मौके पर मौजूद पर्यावरण प्रेमी शशी कुमारी, मनिषा कुमारी, अंकिता कुमारी उपस्थित रही।।
रिपोर्टर