
मोहनिया प्रखंड के ग्राम दिया मे मार्ग पर चलना हुआ खतरों से खाली नहीं
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 12, 2021
- 355 views
जिला संवाददाता चंदन पांडे की रिपोर्ट
जमुई ।। गोड़सरा से जाने वाला परसथूआ मार्ग हुआ खतरनाक पैदल भी चलना खतरों से खाली नहीं है और उसके बावजूद भी लोग गाड़ी लेकर उस रोड पर चल रहे हैं लोग सरकार है बेखबर कभी भी हो सकता है बड़ी हादसा यह रास्ता मोहनिया प्रखंड के दीया गांव के समीप दुर्गावती नदी में पानी बढ़ने के कारण रोड का कटाव हो गया है जिसके कारण परिचालन बंद कर देना चाहिए लेकिन ना कोई अधिकारी ना कोई जिला प्रशासन के और से करवाई की जा रही है ग्रामीणों ने बताया कि लगातार नदी में जल स्तर बढ़ेगा तो रास्ता पूरा ही कट जाएगा और यह रास्ता रामगढ़ मार्केट को जाता है जो कि हम लोगों को नजदीकी मार्केट और मेडिकल लाइन के लिए प्रतिदिन जाते हैं हम लोग और किसी दिन भारी हादसा हो सकता है ग्रामीणों ने बताया रिंकू सिंह और राहुल सिंह पिंकू सिंह और चुनचुन यादव और अमित पासवान इत्यादि लोगों ने बताया कि विधायिका के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है ना वह अभी यहां आकर देखी है।
रिपोर्टर