हिन्दू युवा वाहिनी ने समस्याओं को लेकर एसडीएम से की मुलाकात

जौनपुर ॥ डोभी की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर सोमवार  को हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष हिंमाशु सिंह व मंडल उपाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह (टिटू) के नेतृत्व में  जल समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी केराकत से मुलाकात कर राजस्व कर्मियों की मनमाने ढंग से कार्य करने पर शिकायत की गई और एसडीएम ने कहां की जो भी समस्या है उसका निस्तारण किया जाएगा आय जाति निवास के आवेदन पर महीने भर लग जाने के कारण आमजन को दिक्कत होती है वह कोई कार्य इन कागजात के बिना कार्य नहीं हो पा रहा है। एसडीएम ने कहां की पार्डे हजारों आवेदन आ रहे हैं उसमें कुछ और कार्य आने की वजह से कुछ लेट हो रहा है अब यह समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी समय से आय जात निवास मिल पाएंगे इसी क्रम में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने केराकत एसडीएम से मुलाकात की वह क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराया


एसडीओ कार्यालय केराकत जाकर वहां पर एसडीओ से वार्तालाप की गई गांव में लगे मीटर गलत तरीके से रीडिंग की गई को जल्द से जल्द सुधारने की शिकायत की गई


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरी बारी मैं कार्यरत 22 साल से रहे मनोज सिंह बड़े बाबू के पद पर तैनात थे और उनका स्थानांतरण हो गया था लेकिन वह हॉस्पिटल पर ही रह रहे थे और डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी शासन द्वारा चंदन राज की नियुक्त हुई है उनकी नियुक्ति के लिए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक एसके वर्मा से मुलाकात की और जल्द से जल्द नियुक्त करने पर बात किए एसके वर्मा ने बताया कि वे कल आकर अपना चार्ज ले और अपना कार्यभार संभाले थाना चंदवक मे कुछ ऐसी समस्या थी आए दिन लोग परेशान हो रहे थे इसको देखते हुए थाना अध्यक्ष चंदवक संजय सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराया वह निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष ने तुरंत सिपाहियों को भिजवा कर मामले को निस्तारण के लिए आदेशित की इस मौके अच्छेलाल राजभर मंडल मीडिया प्रभारी डोभी जितेंद्र चौरसिया अनिल दीक्षित वीरेंद्र जायसवाल संदीप प्रजापति पिंटू सेठ विनोद जैसवार हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट