हाई वोल्टेज तार ने ली दो मासूमो की जान एक कि हालत नाजुक
- Hindi Samaachar
- Aug 18, 2021
- 345 views
बरसठी ।। मछली शहर के कौरहा गांव में लल्लू गुप्ता के परिवार में 11000 बोल्ट की तार की चपेट में आने से 3 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए जिनमे 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई गॉव वालों का कहना है कि खुले तार की वजह से ऐसा हुआ है इस घटना से गॉव वालो के अंदर डर का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार 2 बच्चे की मौके पर मौत हो गई और एक बच्चे का ईलाज B.H.U में चल रहा है। मरने वाली बच्ची परी मात्रा 2 साल और प्रिंस मात्र 10 साल का था आपको बता दे कि 11000 हजार बोल्ट की खुली तार ठीक लल्लू गुप्ता के मकान के ऊपर से होकर जाती है। परी , प्रिंस और प्रतीक फसी हुई पतंग को निकाल रहे थे कि यह सब घटना घटीत हुई। गॉव वाला का कहना है कि विधायक सुषमा जी का यह क्षेत्र है जो की मुंगरा बादशाहपुर की विधायक है अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची और सांसद श्याम सूरत यादव का भी क्षेत्र है लेकिन वह भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं वही बिजली विभाग के अधिकारी आ रहे हैं देख कर के चले जा रहे हैं कोई पूछने वाला नहीं है सांसद भोलानाथ सरोज भी पहुंचे लेकिन अधिकारियों से बात करके चले गए कोई आर्थिक सहायता नहीं दिया गया।
गाव वालो का कहना और सुनना सब बेकार है बड़े बड़े अधिकारी गॉव वाले का कुछ भी सुनने को तैयार नही है। गॉव वालो के अंदर एक आक्रोश की भावना है। गॉव वालो ने जौनपुर जिला अधिकारी से निवेदन किया है कि आकर पीड़ित परिवालो से मिले और उन्हें सांत्वना दे और साथ ही उत्त्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवालो को सहायता राशि प्रदान कराए
पीड़ित परिवार की दशा देख जज सिंह अन्ना भी पहुचे और साथ ही सारी कहानी सुनने के बाद जौनपुर जिला अधिकारी मुर्दाबाद के नारे लगा उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन किया कि आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को दिया जाए।
रिपोर्टर