माँ मुंडेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष अपूर्व प्रभाष ने राष्ट्रपति के हाथों शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा को किया सम्मानित

हिन्दू जागरण के अध्यक्ष चंदन सिंह एवं दहेज मुक्त कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी अभय सिंह भी रहे मौजूद


कैमूर(भभुआ) ।। रामगढ़ प्रखण्ड के डहरक में शनिवार को माँ मुंडेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष अपूर्व प्रभाष ने डहरक मध्य विद्यालय पहुंच 5 सितंबर को राष्ट्रपति के हाथों शिक्षा क्षेत्र में शिक्षक पुरस्कार के लिए नवाजे जाने वाले मध्य विद्यालय डहरक के प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा को चुनरी एवं मोमेंटो देकर किया सम्मानित।साथ ही विद्यालय परिसर में घूम एक एक चीज को देखा आखिर क्या बात है कि इस विद्यालय में वही घूम कर महापुरुषों के नाम के आगे स्कैन कोड को भी देखा और मुआयना किया और दीवारों पर पेंटिंग को भी देखा जो पेंटिग प्रधनाध्याक के द्वारा कि गई है।माँ मुंडेश्वरी ट्रस्ट अध्यक्ष ने कहा कि यह गौरव की बात है हमारे कैमूर सहित पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है कि मैं सर का प्रशंसा करता हूं।कि मैं सम्मानित करने के साथ देखने भी आया हूं की ऐसी कौन सी प्रतिभा है और शिक्षकों से हटके और विद्यालय से हटके ये कैमूर का शिरोमणि बनने का कार्य किया है।सर जी कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं करता हूँ। माता रानी इनको और आगे बढ़ाएं। मौके पर हिंदू जागरण के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह दहेज में कार्यक्रम जिला मीडिया प्रभारी अभय सिंह एवं विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट