
बारिश के बीच राजगीर पुलिस अकैडमी में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर का निदेशक परेड आयोजित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 25, 2021
- 249 views
बिहार ।। राजगीर के पुलिस अकैडमी मैं बारिश के बीच प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर का निदेशक पैरेड का आयोजन किया गया ।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस महानिदेशक भृगु श्री निवासन मौजूद थे । इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि 2018 बैच के कुल 16 सौ सब इंस्पेक्टर एक साथ पासिंग आउट करने वाले हैं ।जिनमें अकेले 615 महिलाएं शामिल हैं ।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बारिश में आपने पैरेड में कौशल प्रदर्शन किया है ।उससे जाहिर होता है कि आप लोग किसी भी मुसीबतों से घबराने वाले नहीं हैं ।उन्होंने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में पुलिस के लिए बड़ा कदम है जहां इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया है । इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक ने पैरेड का निरीक्षण किया । साथ ही उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को इसी ग्राउंड में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेंगे।
ऋषिकेश संवाददाता नालन्दा
रिपोर्टर