मुख्यमंत्री ने रिमोट से किया अकबरनगर -अमरपुर मुख्य पथ का उदघाटन

अकबरनगर ।। बिहार सरकार के मुख्यमंत्री माननीय नितिश कुमार ने वर्चुअल के माध्यम से राज्य उच्च पथ संख्या 85 अकबरनगर भाया अमरपुर मुख्य पथ का रिमोट से उदघाटन किया। इसके पुर्व अमरपुर बस स्टैण्ड के समीप सड़क लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत, एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपरेशन लिमिटेड के जीएम संत कुमार, डीजीएम मनोज कुमार, एसडीआरसीपीएल विमल कुमार अग्रवाल, अमरपुर बीडीओ राकेश कुमार, सीओ स्वाति कृष्णा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नीलम श्वेता, थानाध्यक्ष मोहम्मद सफदर अली समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे। मौके पर अधिकारियों ने बताया कि अकबरनगर से अमरपुर 29.55 किमी तक  220.72 करोड़ की लागत से मुख्य सड़क का निर्माण किया गया है। जिसका आज बिहार सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा विधिवत उदघाटन किया गया है। वहीं जिला पदाधिकारी बस स्टैण्ड पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का निरिक्षण किया। मौके पर बस स्टैण्ड पर निर्मित भगवान बजरंगवली मंदिर का निरिक्षण करते हुए मौजुद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट