
ब्रेन हैमरेज से हुई पत्नी की मौत, वियोग में पति ने ट्रेन से कटकर दी जान
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Aug 27, 2021
- 716 views
सरपतहाँ, जौनपुर ।। जौनपुर जनपद के सरपतहाँ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मयारी गाँव में बुधवार की शाम, पत्नी की मौत से दुखी पति ने भी ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। शाहगंज के सरसैयद इंटर कालेज के पीछे रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला जिसकी सूचना पुलिस ने परिवार को दी। इस घटना से परिवार व गाँव में कोहराम मच गया। मृत दंपती ने आठ वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था और विवाह के दो वर्ष बाद उन्हें पुत्ररत्न की प्राप्ति भी हुई थी किन्तु माता पिता की मृत्यु ने बालक को अल्पायु में ही अनाथ कर दिया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति बस्ती निवासी अजय कुमार ने अपने पड़ोस में रहने वाली रेखा से प्रेम विवाह किया था। यद्यपि इस विवाह से नाराज दोनों के स्वजनों ने पहले तो उनसे सारे संबंध समाप्त कर लिए थे लेकिन धीरे धीरे समय बीतने के साथ उनके रिश्ते को स्वीकार कर लिया।
25 अगस्त बुधवार को दोपहर में अचानक रेखा के सिर में तेज दर्द उठा। अजय उसे लेकर शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचा। जहाँ चिकित्सकों ने उसे रेखा की एमआरआइ कराने की बात कही । जाँच के दौरान ही रेखा की मौत हो गई। पत्नी की इस तरह अचानक हुई मौत से पति अजय बदहवास होकर रोने लगा। लोगों के समझाने-बुझाने के बाद वह किसी तरह शांत हो गया । थोड़ी देर बाद वह अस्पताल से कहीं चला गया । साथ गए लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला । अंत में थक हारकर उसके साथ गए लोग रेखा के शव को लेकर घर आ गए और अजय के लौटने का इंतजार करने लगे। अजय तो नहीं लौटे किन्तु गुरुवार की सुबह उसकी लाश सर सैयद इंटर कालेज के पीछे रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना पुलिस से जरूर मिली । यह सुनकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
अजय घर पर पत्नी रेखा व पुत्र लकी के साथ अकेला ही रहता था। अजय के पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और उसकी मां भानमती छोटे पुत्र विजय कुमार के साथ लखनऊ में रहती हैं। घटना की सूचना मिलते ही वह भी गांव आ गई। इस घटना ने आस-पास के लोगों को भी हिलाकर रख दिया है।पुलिस अपनी आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
सबसे ज्यादा समस्या तो उस 6 वर्षीय लकी के लिये हो गई है जिसे अभी किसी प्रकार का कुछ ज्ञान नहीं है। उसका भविष्य अंधकारमय हो गया है। प्रशासन को इस घटना को विशेष संज्ञान में लेकर उस बच्चे की हर सम्भव मदद करना चाहिये।
रिपोर्टर