चार बोतल अंग्रेजी शराब कार से लेकर जा रहें दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्गावती (कैमूर) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कर्णपुरा गांव मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच दो पर एक मारुति सुजुकी कार से 4 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति मृत्युंजय त्रिपाठी,पिता भूपेंद्र त्रिपाठी,ग्राम नीबी,थाना भगवानपुर,दुसरा प्रभु कुमार,पिता शिवरतन सिंह,ग्राम लोंदा थाना अधौरा,दोनों जिला कैमुर भभुआ के बताये जा रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मीली थी की एक मारुति सुजुकी कार रजिस्ट्रेशन नम्बर BR 45 J 9500 से यूपी से बिहार मे शराब लायी जा रही हैं।इसके बाद पुलिस के द्वारा कर्णपुरा मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच दो पर उक्त कार की तलाशी करने के बाद पकड़ लिया गया।पकड़ी गई कार के चालक ने सीट के नीचे छुपाकर रखा हुआ एट पीएम टेट्रा पैक180एमएल का चार बोतल शराब बरामद हुआ पुलिस के द्वारा कार के साथ दोनो गिरफ्तार लोगों को दुर्गावती थाने लाया गया जहा पूँछ ताछ के बाद आगे की कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट