
लड़की के अपहरण की घटना के एक हफ्ते बाद भी थाने में प्राथमिकी नहीं हुई दर्ज-तो भाई ने एसपी से लगाई गुहार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 28, 2021
- 547 views
दुर्गावती(कैमूर) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ll जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हप्ते बाद भी लगभग 17 वर्षीय लङकी की शादी की नियत से अपहरण किये जाने की घटना को टालमटोल करते हुए दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज नही किए जाने पर शनिवार को परिजनों ने पुलिस अधिक्षक कैमूर को आवेदन देकर गुहार लगाया हैं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को दिए गए आवेदन के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के एक गांव की लङकी 20अगस्त को करीब 10:30 बजे दवा खरीदने के लिए घर से बिछियां के लिए निकली थी. लेकिन शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन पास पड़ोस एवं रिश्तेदारी में उसकी खोजबीन करने लगें लेकिन उसकी कहीं अता पता नहीं चल रहा था इसी बीच 20अगस्त को ही 3:30 बजे मोबाइल नंबर 9625980857 से घर पर फोन आया जिसमें मेरी बहन रो रही थी जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कोई उसका अपहरण लैंगिक अपराध किए जाने के उद्देश्य से किया हैं इसके बाद हम लोग थाना दुर्गावती गए जहां 21अगस्त से ही थाना अध्यक्ष द्वारा फील्ड जाने व आवेदन शुद्ध रूप से देने की बात कह कर अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई हैं जो कि पॉक्सो एक्ट 21के तहत दंडनीय अपराध हैं जिससे प्रतीत होता हैं कि थानाध्यक्ष अभियुक्तों को बचाना चाहते हैं और इसमें संलिप्त हैं लड़की के भाई ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए एसपी कैमूर को 28अगस्त को आवेदन देकर गुहार लगाते हुए बहन की बरामदगी कराने की मांग की हैं। लड़की के भाई ने अपने बयान मे आरोप लगाया कि इस बीच हम लोगों से 5 बार आवेदन लिया गया हैं और आवेदन अशुद्ध कहते हुए लौटा दिया गया हैं।
रिपोर्टर