जापानी इंफेलाइटिस का टीका लगा

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव, कैमूर ।। स्थानीय पीएचसी द्वारा कैम्प क्र प्रखण्ड के बड्ढा उत्तक्रमित विद्यालय पर गुरुवार को 200 बच्चों को जापानी इंफेलाइटिस का टीका लगाया गया। जिसमें एक वर्ष के बच्चे शामिल थे। वैक्सीन कम पड़ जाने के कारण जुटे बाकी लोगों को टीका नही लग सका। इस कार्य में एनएम शोभा कुमारी, सेविका सीमा चतुर्वेदी, आशा कार्यकर्ता सरस्वती देवी व उषा कुवंर ने सहयोग किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट