
थाना क्षेत्र के मरहिया में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 02, 2021
- 508 views
दुर्गावती ( कैमूर ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ बतातें चलें कि दो रोज से लगातार दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहिया मोड़ एवं मरहिया गांव में चोरी की घटनाएं हो रही हैं जिसमें 1 दिन मोटर पार्ट्स की दुकान में दीवाल तोड़कर चोरों के द्वारा 50000 रुपए का सामान चोरी कर लिया गया वहीं ठीक उसके दूसरी रात में मरहिया गांव में छत के ऊपर से दो घर में कूदकर आभूषण एवं नगदी रुपए की चोरी कर लिया गया इतना ही नहीं मरहिया मोड़ के पास चोरों के द्वारा बुधवार को ही शाम के समय एक मोटरसाइकिल का भी चोरी कर लिया गया इस संबंध में पीड़ित दुर्गावती थाना क्षेत्र के मनोहरपुर मरहिया गांव निवासी अरुण कुमार दुबे पिता कामेश्वर दुबे के द्वारा दुर्गावती थाने आवेदन दिया गया हैं। पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच में जुट गई हैं।
रिपोर्टर