
10 लीटर अंग्रेजी शराब एवं बियर के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 04, 2021
- 215 views
दुर्गावती (कैमूर) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन रोड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच दो पर पुलिस के द्वारा शराब लेकर जा रहें एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार धंधेबाज तसव्वर पिता रहमतुल्लाह ग्राम भरखर थाना मोहनिया जिला कैमूर का निवासी है। पुलिस के द्वारा इसके पास से 180 एमएल का 25 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब एवं 500ml का 12 पीस कैन बियर शराब बरामद किया गया। बतातें चलें कि दुर्गावती पुलिस गश्त पर निकली थी तभी दुर्गावती स्टेशन रोड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच दो पर एक युवक को झोला में कुछ लेकर जाते हुए देख कर संदेह बस उसे रुकने का इशारा किया गया। तो वह युवक भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस के द्वारा दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसके झोले की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 180 एमएल का 25 पीस 8pm टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब एवं 500 एमएल का 12 पीस केन बीयर बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर दुर्गावती थाने लाया गया। जहां पूछताछ करते हुए जेल भेजा जा रहा हैं।
रिपोर्टर