
6 सितंबर को वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर बीडीओ ने की बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 04, 2021
- 356 views
चांद ।। 6 सितंबर को वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर बीडीओ ने तैयारी तेज कर दी है। बीडीओ ने स्वास्थ्य कर्मीयो के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। बीडीओ शशिभूषण साहू की अध्यक्षता में की गई बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रमेश कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। बैठक की जानकारी देते हुए बीडीओ शशिभूषण साहू ने कहा कि 6 सितंबर को वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर कार्यक्रम निश्चित कर लिया गया है । उन्होंने ने कहा कि महाअभियान में कुल 5 हजार कोविद वैक्सीन का डोज मिलने की संभावना है। बीडीओ ने कहा कि महाअभियान में सेकेंड कोविद वैक्सीन डोज की प्राथमिकता दी जायेगी। बीडीओ ने कहा कि 6 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा पंचायतों में अवस्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में कोविद वैक्सीनेशन किया जायेगा। बीडीओ ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान में शत प्रतिशत सफलता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।
रिपोर्टर