सोमवार को 2 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास ।। विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के अंतर्गत आपूर्ति की जा रही बिजली सोमवार को दो घंटे बाधित रहेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के सहायक अभियंता संतन कुमार कौशल ने बताया कि नारायणपुर पावर ग्रिड में मरम्मती के कार्यों को लेकर सोमवार को 2 घंटे तक बिजली आपूर्ति बन्द रहेगी। नारायणपुर पावर ग्रिड से निकलने वाली  33 के.वी. के सभी फीडर समय 11 बजे से 1 बजे तक बाधित रहेगी। कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि 11 बजे से पहले सभी उपभोक्ता अपना जरूरी काम ससमय निपटा लेंगे ताकि किसी भी उपभोक्ता को बिजली के अभाव में परेशानियों का सामना नही करना पड़े। नारायणपुर पावर ग्रिड के मरम्मती का कार्य पूर्ण होने के पश्चात पुनः बिजली आपूर्ति की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट