
समतामुलक समाज की स्थापना के पक्षधर थे जगदेव बाबू- सतेंद्र कुशवाहा
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 05, 2021
- 272 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
नुआंव, कैमूर ।। जगदेव बाबू समता मुलक समाज की स्थापना के पक्षधर थे। उनकी शहादत की ही देन है कि आज धरातल पर इस दिशा में सरकारें काम कर रही है।उक्त बातें शहादत दिवस पर उनके प्रतिमा पर उनके अनुयायियों द्वारा माल्यार्पण के बाद आयोजित एक सीमित सभा को संबोधित करते हुए समाज सेवी सतेंद्र कुशवाहा ने कहा। संतविलाश यादव ने कहा कि उन्होंने समाज मे फैली विसंगतियों को दूर करने के लिए आजीवन संघर्ष किया।कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष हृदया कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू के विचार सबके लिए अनुकरणीय है।सभा को रामाशीष मौर्य, डॉक्टर सियाराम सिंह, रामव्रत सिंह, जगदीश राम, गुड्डू गुप्ता, सविता देवी, शेषनाथ मौर्य, कमला सिंह, जोखन मौर्य, शिवजन्म कुशवाहा, संतविलाश सिंह, सतेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया। मौके पर श्रीनिवास राम सुदामा साह सहित कई लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर