
पति पत्नी ने झगडे कर जहर खाकर नहर में कूद कर पति ने दे दिया जाना और पत्नी का चल रहा इलाज
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 05, 2021
- 261 views
भगवानपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भगवानपुर ।। घटना कैमूर जिला के भगवानपुर प्रखंड के सरैया गांव का एक युवक घर से जहर खाकर पति पत्नी ने 1किलोमीटर दूर सुअरा नदी पूल के समीप मसही पहाड़ी के पास नाहर में एक साथ पति ने पत्नी के साड़ी में बाधकर नहर में कूद गया जहां पति का सिर नहर में गढ़ गया जहां उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गया पत्नी का किसी तरह उसका जान बच गया जबकि रास्ते से आ रहे लोगो की नजर उन दोनों के ऊपर पड़ी तो इसकी सूचना भगवानपुर थाना को दिया गया घटना की सूचना पाते ही पुलिस फौरन पहुंचे और लाश को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए ले गए और पत्नी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में चल रहा है जहा मृतक का पहचान रवि वारी पिता राम चेला बारी ग्राम सरैया पोस्ट उमापुर थाना भगवानपुर जिला कैमूर का निवासी था यह अपने से अपना शादी लव मैरिज बगल के चैनपुर थाना के सिकंदरपुर से अंतर्जातीय विबाह किया था बहुत दिन से नशा का आदी था और आपस में दोनों लड़ा करते थे कभी-कभी मां बाप से भी लड़ा करता था लाश को पोस्मार्टम करा प्रसासन परिजनों को सौप दिया जहा परिजनों ने लाश को सरैयॉ उसका दाह संस्कार किया गया
रिपोर्टर