नन्दना में तीन दिवसिय एथलेटिस प्रतियोगिता का किया गया समापन


चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

बिहार ।। चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम नंदना के खेल मैदान में तीन दिवसीय कैमूर एथलेटिक प्रतियोगिता 2021 का आज रविवार को समापन हुआ कैमूर एथलेटिक प्रतियोगिता 2021 का आयोजन सत्येंद्र यादव के द्वारा किया गया इसके संयोजक विकास यादव हैं खेल समापन होने के दौरान मुख्य अतिथि रामगढ़ विधानसभा के राजद विधायक सुधाकर सिंह रहे वहीं राजद के प्रदेश महासचिव भोला यादव एवं राजद के प्रखंड अध्यक्ष सलाउद्दीन अंसारी मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह  एवं रणविजय यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही मंच की अध्यक्षता राजेंद्र सिंह के द्वारा किया गया जबकि मंच का संचालन राजेश कुशवाहा के द्वारा किया गया एथलेटिक प्रतियोगिता 2021 में कुल 5 तरह के खेल का समापन हुआ जिसमें गोला फेक प्रतियोगिता भाला फेंक प्रतियोगिता चक्का फेंक प्रतियोगिता लंबी कूद एवं ऊंची कूद शामिल है प्रतियोगिता में दो ग्रुप बनाया  गया था प्रथम ग्रुप में 20 वर्षसे नीचे एवं द्वितीय ग्रुप में 20 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया दोनों ग्रुप में युवक एवं बच्चे शामिल  थे वही सफल अभ्यर्थियों में मैन ऑफ द सीरीज 20 वर्ष से ऊपर एवं 20 वर्ष से नीचे दोनों में देवी कुमारी ने बाजी मारी तो वहीं दूसरी तरफ 20 वर्ष से ऊपर में मैन आफ द सीरीज अनीश तिवारी  को दिया गया एवं 20 वर्ष से नीचे में मैन ऑफ द सीरीज भोला यादव को दिया गया खेल प्रतियोगिता में मास्टर ट्रेनर के रूप में भूमिका निभाने वाले लोगों में विकास कुमार आनंद कुमार निषाद रमेश कुशवाहा एवं सहयोगी मास्टर ट्रेनर संदीप यादव का नाम शामिल है इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ प्रधान महासचिव राजद  कैमूर  अक्षय कुमार एवं रणविजय सिंह मौके पर मौजूद रहे अन्य सदस्य चंद्रजीत यादव होरिला कुशवाहा विकास यादव संदीप यादव  सतेंद्र यादव गणेश यादव शिव यादव रमेश कुशवाहा लाल बिहारी यादव सहित अन्य कमेटी के सदस्य मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट