पोषण माह के दूसरे सप्ताह को योग सप्ताह के रुप में मनाया गया



तलेन ।। पोषण माह के अंतर्गत तलेन वार्ड 1  से 15 तक की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  ,  सुपरवाइजर व वार्ड की महिलाओं द्वारा पोषण माह के दूसरे सप्ताह को योग सप्ताह के रूप में  वार्ड 14 के आगनवाड़ी केंद्र  पर सामूहिक रूप से मनाया गया। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर के योगाचार्य  धनसिंह यादव को आमंत्रित किया गया। उनके द्वारा गर्भवती, धात्री,व अन्य महिलाओं व किशोरी बालिकाओं व उपस्थित सभी  को ‌योग के बारे में जानकारी दी गई व योग से होने वाले लाभ  बताते हुए  योग करवाया गया ।  तत्पश्चात पोषण रंगोली का भी आयोजन किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट