मरम्मत के अभाव में उखड़ गई सड़क, चलना हुआ मुश्किल


नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


नुआंव, कैमूर ।। सरकार सूबे की ग्रामीण सड़कों के मरम्मत का दावा कर रही है। लेकिन हकीकत इसके आलावा कुछ और है। रख रखाव के अभाव में सड़कें बदहाल होती जा रही हैं, चलना मुश्किल हो रहा है। मरम्मत की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। ग्रामीण सड़कों के साथ मुख्य सड़क की हालत भी लगभग यही हो चली है। सड़क खराब होने का दायरा बढ़ते जा रहा है। यह मेन रोड है, नुआंव-कोचस उग्रवादी पथ, जो कैमूर और रोहतास को जोड़ती है। इसकी हालत भी दिनों दिन खराब होती जा रही है। जगह जगह सड़क धंस गई है। सड़क में गड्ढा बन गया है, गड्ढे वाले स्थान पर पानी भर जाता है। दूसरी सड़क नुआंव-कोचस पथ से गोड़ियारी तक जानेवाली है। उक्त ग्रामीण सड़क की लंबाई लगभग 1.79 किलोमीटर है। छः वर्ष पूर्व एक करोड़ की लागत से उक्त सड़क बनी थी। लेकिन सड़क बनने के बाद रख रखाव के नाम पर एक पैसे खर्च नही हुए। पांच वर्ष के मेंटेनेंस की राशि के नाम पर सड़क के किनारे की घास तक नही काटी गई। अब हालत यह है कि सड़क की पिच उखड़ गई है। उसके स्थान पर ग्रेड दो की गिट्टी दिख रही है। जिससे साईकिल मोटरसाइकिल व पैदल चलने वाले को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट