कबड्डी मैच में पजराव ने रामगढ को हराया।

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

बिहार ।। सेवेन स्टार कबड्डी क्लब, बड्ढा के सौजन्य से एकदिवसीय कबड्डी मैच का आयोजन हुआ। जिसमें फाइनल मुकाबला पजराव-रामगढ़ के बीच खेला गया। मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पजराव ने रामगढ़ को हराया। मैच का उद्घाटन मंटू ठाकुर व शम्भू यादव ने किया। आयोजक प्रिंस राय, सोनू राय, रौशन ठाकुर आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट