कबड्डी मैच में पजराव ने रामगढ को हराया।
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Sep 11, 2021
- 267 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
बिहार ।। सेवेन स्टार कबड्डी क्लब, बड्ढा के सौजन्य से एकदिवसीय कबड्डी मैच का आयोजन हुआ। जिसमें फाइनल मुकाबला पजराव-रामगढ़ के बीच खेला गया। मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पजराव ने रामगढ़ को हराया। मैच का उद्घाटन मंटू ठाकुर व शम्भू यादव ने किया। आयोजक प्रिंस राय, सोनू राय, रौशन ठाकुर आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर