
3706 लीटर अंग्रेजी शराब दो ट्रक से बरामद चालक सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 11, 2021
- 244 views
संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच दो पर डिडिखिली टोल प्लाजा से लगभग 100 मीटर पूरब दुर्गावती पुलिस एवं एंटी लिकर टीम के द्वारा लगातार दो ट्रकों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। जिसमें पहली ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 14 एचटी 6364 से 1559 लीटर शराब कैल्शियम की बोतल के आड़ में छुपा कर ले जाई जा रही थी जिसे शुक्रवार को शाम करीब 6 बजें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं चालक जितेंद्र कुमार पिता भूप सिंह एवं सहचालक दीपक कुमार पिता वेद प्रकाश दोनों ग्राम+थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा के निवासी हैं। वहीं दूसरी ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 14 ईटी 4845 को शनिवार को लगभग 2 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच दो पर डिडिखिली टोल प्लाजा से 100 मीटर पूरब पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें मटर की भूसी की आड़ में छुपा कर 2147 लीटर शराब को ले जाया जा रहा था। जिसमें चालक सबने आलम पिता बाबू खान ग्राम सैना थाना सिंभौली जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया।
रिपोर्टर