
प्रखंड में दूसरे चरण के लिए पाचवें दिन 261 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 11, 2021
- 427 views
संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर पंचायत चुनाव हेतु नामांकन के पाचवें दिन शनिवार को गहमागहमी के बीच विभिन्न पदों के लिए कुल 261प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन पत्र भरने को लेकर प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों में उत्साह देखने को मिला। विभिन्न पंचायतों से एक-एक कर प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंचते रहें। जिससे प्रखंड मुख्यालय पर पूरे दिन गहमागहमी बनी रहीं। नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मी तैनात रहें। नामांकन के लिए अलग-अलग टेबल बनाया गया हैं जहां पर विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने अपना अपना पर्चा भरा। पाचवें दिन भी सबसे अधिक वार्ड सदस्य पद के लिए 111 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं मुखिया पद के लिए कुल 33,सरपंच पद के लिए कुल 22,पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 29 लोगों ने नांमकन किया तो वही पंच के लिए 66 लोगों ने नामांकन किया। इस प्रकार विभिन्न पदों के लिए कुल मिलाकर 261 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया नामांकन को लेकर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लोगों की भीड़ देखी गई वही समर्थकों के द्वारा फूल माला पहनाकर प्रत्याशियों का स्वागत किया गया। बताते चलें कि दुर्गावती प्रखंड में अब सिर्फ एक दिन सोमवार को नामांकन दाखिल किया जाएगा। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 7 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए समय निश्चित किया गया था।
रिपोर्टर