
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए बीडीओ ने की बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 17, 2021
- 205 views
चुनाव आचार संहिता का नहीं पालन करने पर की जायेगी सख्त कारवाई
चांद ।। पंचायत चुनाव नामांकन दाखिल करने की तिथि नजदीक आते ही निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ शशिभूषण साहू ने तैयारी तेज कर दिया है। तैयारी तेज करने के लिए बीडीओ ने सहायक निर्वाचन पदाधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर स्थिति का आकलन किया। बैठक के बाद जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ शशिभूषण साहू ने कहा नामांकन को लेकर सभी तैयारी पुरी कर लिया गया है। चुनाव में भीड़ को देखते हुए उम्मीदवार को नाजीर रसीद एवं मतदाता सूची पहले ही उपलब्ध करा दिया जा रहा है। उन्होंने ने कहा 163 मतदान केंद्र के अलावा 4 सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। बीडीओ ने कहा 44 मतदान केंद्र नक्सल 42 मतदान केंद्र क्रिटिकल बनाया गया है। सभी मतदान केंद्र पर शौचालय पेयजल लेखनी रैम्प विजली आदि की व्यवस्था दुरूस्त करने का काम अंतिम चरण में है। बीडीओ ने कहा की अभीतक 700 से अधिक संभावित उम्मीदवार ने नाजीर रसीद कटवा लिया है। बैठक में 6 सहायक निर्वाचन पदाधिकारी एवं 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल हुए।
खबर में फोटो है
रिपोर्टर