
भ्रष्ट कुलपति खोलो कान नही तो होगा चक्का जाम : अभाविप
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 25, 2021
- 364 views
जमुई झाझा से सोनू कुमार सिंह का रिपोट
जमुई ।। झाझा में दिन शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, झाझा के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई देवसुन्दरी मेमोरियल महाविद्यालय, झाझा के मुख्य द्वार पर कुलपति डॉ० श्यामा राय का पुतला दहन छात्रसंघ संयुक्त सचिव सह जिला एसएफडी प्रमुख रूपेश भारती की अगुवाई में किया।
जमुई जिला संयोजक श्री सूरज कुमार बर्णवाल ने बताया कि बिहार सरकार के पत्रांक 15/एम. 1- 197 / 2014 - 1457 दिनांक 24-7-2015 के आलोक में निर्देश दिया गया है कि बिहार के किसी भी अंग विभूति संबद्ध महाविद्यालयों के समान पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जाति जनजाति एवं किसी भी वर्ग की महिलाओं को स्नातक स्तर तक नामांकन के समय किसी भी प्रकार के शुल्क नहीं लिए जाएंगे। इसके बाद भी मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा आदेश का उल्लंघन करते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर एक आदेश दिया गया है कि कोई भी सरकारी/ गैर सरकारी महाविद्यालयों के छात्रों से नामांकन शुल्क ले सकते है। जबकि मुंगेर विश्वविद्यालय पूरी तरह से नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन करती है इसके बावजूद भी विश्वविद्यालय द्वारा ऑफलाइन नामांकन लेने का आदेश जारी करके अवैध वसूली कर एसटीएससी छात्र एवं छात्राओं से मोटी मोटी रकम ले रही है।यह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कभी बर्दाश्त नही करेगी।छात्रनेता नीरज गुप्ता व राज शाहिल ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा बिहार सरकार के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है।इस अवैध वसूली का कुछ हिस्सा विश्वविद्यालय को भी दिया जा रहा है इसलिए विश्वविद्यालय द्वारा सरकार के आदेश का उल्लंघन करके एक नए आदेश जारी किया गया।जल्द से जल्द इस आदेश को रद्द आर्थिक शोषण रोका जाए एवं वैसे छात्र जिनके नामांकन के लिए शुल्क लिया गया है सभी का पैसा वापस करें नहीं तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी। नगर कार्यकारिणी सदस्य हरिनन्दन प्रजापति ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की यह नीति विद्यार्थियों के अहित को दर्शाता है,जो विद्यार्थी परिषद कतई बर्दाश्त नही करेगी।।आक्रोशित अभाविप कार्यकर्ता विश्वविद्यालय प्रशासन हाय - हाय,विश्वविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद, भ्रष्ट कुलपति खोलो कान - नही तो होगा चक्का जाम,विद्यार्थी परिषद जिंदाबाद.. आदि नारे बुलन्द किए। मौके पर नगर सहमंत्री नीतीश कुमार यादव,छात्रसंघ उपाध्यक्ष राशिद अंसारी,नगर कार्यकारिणी सदस्य सिंटू कुमार,गुड्डू कुमार यादव,हृदय यादव,सतीश कुमार,मुकेश कुमार,राजीव कुमार सहित दर्जनों अभाविप कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित थे।।
रिपोर्टर