करंट के चपेट में आने से युवक की मौत

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


नुआंव, कैमूर ।। थाना क्षेत्र के पजराव गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक उक्त गांव के अजय यादव का 23 वर्षीय मूक बधिर बेटा शरद यादव था। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम वह पावर हाउस से बिना शर्ट डाउन लिए अपने घर का विद्युत कनेक्शन ठीक कर रहा था। इसी बीच बिजली चली आई, और वह उसकी चपेट में आ गया। कुछ पल तक विद्युत स्पर्श में रहने के कारण उसकी हालत नाजुक हो गई थी। परिजन उसे लेकर नुआंव के एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां अस्पताल के चिकित्सक ने युवक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु अन्यत्र रेफर कर दिया। मोहनिया जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिवार में मातमी माहौल है। मृतक के घर लोगों का आना जाना लगा हुआ है। घर पहुंचे लोग परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट