प्रखण्ड चैनपुर में चुनाव चिन्ह लाने गया युवक का हीरो बाइक चोरो ने लॉक तोड़कर उड़ाया



चैनपुर से संवाददाता सिंगसन सिंह यादव की रिपोर्ट

चैनपुर (कैमूर) ।। क्षेत्र के सेमरिया गाव का एक विपिन यादव पिता हरिद्वार यादव BR45/3831  का हीरो बाइक ब्लॉक चैनपुर में चोरो ने गाड़ी को ले भागा बता दे की आज 10 बजे विपिन यादव अपने गांव सिमरिया से चैनपुर आये और ब्लॉक के सामने मेन रोड से हटके अपनी गाड़ी को खड़ा करके प्रखंड में अपना चुनाव चिन्ह लेने के लिए अंदर चले गए जहां चोरों ने घात लगाकर पहले से ही फिराक में था की जैसे हैं ब्लॉक के अंदर गए कि ईधर गाड़ी लेकर चोर भाग गया ब्लॉक के पास बहुत भीड़ था और गाड़ी भी बहुत थी भीड़ के कारण अंदर गए और काम नहीं हुआ तो तुरंत बाहर आये बाहर आकर देखे तो गाड़ी गायब हो गया इधर उधर खोजे लेकिन पता नही चला उन्होंने 20 मिनट के अंदर हैं थाना में जाकर थाना प्रभारी को जानकारी और साथ ही आवेदन भी दिया लेकिन तब तक चोर रफूचक्कर हो गया इस बाइक की चोरी से लोगो में दहसत और चर्चा भी होरहा है कि गाड़ी की सुरक्षा कैसे होगा जब चोर गाड़ी का लॉक तोड़कर ही ले भाग जा रहे है। तो इसका सुरक्षा कौन करेगा पुलिस को भी एक चुनौती है थाना चैनपुर के ब्लॉक परिसर से गाड़ी गायब कर सफल होगया इस बात पे प्रशासन ने गाड़ी का खोजबीन कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट