दुर्गावती में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

कैमूर भभुआ से धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ।। कैमूर जिले के दुर्गावती में 29 सितंबर को द्वितीय चरण के मतदान को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च कैमूर एडिशनल एसपी अभियान नितिन कुमार के नेतृत्व में निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान मोहनिया एसडीएम राहुल कुमार एसडीपीओ मोहनिया फैज अहमद खान दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की फोर्स मौजूद दिखे। बताते चलें की दुर्गावती प्रखंड में 29 सितम्बर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है। प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को सफल बनाने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च दुर्गावती से शुरू होकर मरहियां, महमूदगंज, कर्मनाशा कल्याणपुर,आदर्श नुआंव सहित सभी पंचायतों में होते हुए पुनः दुर्गावती में समाप्त किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट