पाॅलिथीन लाओ, किताब पाओं अभियान को मिल रहा लोगो का प्रतिसाद
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 24, 2021
- 390 views
पाॅलिथीन खतरनाक गैस हवा में जहरीले घुल रहा है धरती सूखा बना रहा है। दिन-प्रतिदिन पशु-पक्षियों, जानवरों की पाॅलिथीन के कारण ज्यादा संख्या में मौत हो रही है
भभुआ (कैमूर)।। दिनांक 24-10-2021 को पर्यावरण प्रेमी शिवम कुमार के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान के तहत 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। माँ मुण्डेश्वरी धाम पर स्वच्छता अभियान एवं पाॅलिथीन मुक्त जागरूकता अभियान चलाते हुए परिसर में साफ-सफाई के साथ फेंके हुए पाॅलिथीन, कचरें को इकट्ठा किया गया। कई बोरा भरकर पाॅलिथीन इकट्ठा किया गया। सभी पाॅलिथीन को नगर परिषद भभुआ में जमा किया जाएंगा और अगल-बगल दुकान के लोगों को जागरूक किया गया। इसके बाद शिवम ने सभी को बताया कि सपनों का भारत बनाने के लिए हमें स्वच्छता का महत्व खुद से समझना चाहिए। हमे अपने कर्तव्यों का पालन स्वयं करना चाहिए। सड़क किनारे दुकान के लोगों को पाॅलिथीन और स्वच्छता के विस्तृत जानकारी के साथ ही आस-पास सफाई रखने और इसे लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की सलाह दी। स्वच्छता से जुड़ी अन्य बातों की जानकारी दी। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। स्वयं और आसपास के माहौल को साफ-सुथरा रखकर कई बीमारियों से बचा जा सकता है। साथ ही कचरा इधर-उधर फेंकने के बजाय कूड़ेदान में डालने का संकल्प दिलाया गया। कचरे के सही प्रबंधन से ही असली स्वच्छता आ पाएगी अन्यथा हम ऐसे ही कूड़े को उठाकर एक से दूसरी जगह डालते रह जाएंगे और गंदगी वैसी ही रह जाएगी। अब कचरा प्रबंधन की अलख जगाने की ज़रूरत है।पाॅलिथीन मुक्त अभियान को लेकर कई विभिन्न विघालयों, पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, चौक-चौराहों, बाजार आदि जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक से संबंधित रैली, वीडियो, चित्र आदि के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। हम लोग 2017 से ही पाॅलिथीन के विरूद्ध अभियान छेड़ा गया है। मैंने एक योजना बनाया था कि "पाॅलिथीन लाओ, किताब पाओं" इस योजना से भी पाॅलिथीन इक्ठा हुआ। अभी तक नगर परिषद को छः क्विंटल पाॅलिथीन जमा कर चुके हैं। पाॅलिथीन खतरनाक गैस हवा में जहरीले घुल रहा है धरती सूखा बना रहा है। दिन-प्रतिदिन पशु-पक्षियों, जानवरों की पाॅलिथीन के कारण ज्यादा संख्या में मौत हो रही है इस सब का कारण पाॅलिथीन ही हैं, पाॅलिथीन के कारण ही मौसम का परिवर्तन हो रहा है। इस अभियान का मेरा यही मकसद है कि भारत पाॅलिथीन मुक्त हो इसके लिए हम सभी को एक क़दम सबको आगे बढ़ाना होगा।कोरोना वायरस संक्रमण महामारी मानवता पर पड़ रही भारी, प्रकृति के संरक्षण की जिम्मेदारी आपकी हमारी प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में अपना सहयोग रखें। इस दुनिया को सुन्दर एवं भविष्य का संरक्षण करने के लिए पौधा अवश्य लगायें। एक बेहतर समाज कल के लिए पर्यावरण संरक्षण करें। इस कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आज नहीं तो कल वैक्सीन बन ही गया । लेकिन हमारे पास दूसरी पृथ्वी नहीं है। एक ही है, जहां हमें रहना है और उसे रहने योग्य बना कर रखना हैं। तो आइये हम सब मिलकर कर हरा-भरा सौंदर्य पर्यावरण संरक्षण बनाये। ताकि आने वाले पीढ़ी के लिए सुनहरा भविष्य हम दे सकें। इस मौके पर सुबोध श्रीवास्तव, सुरसेन बहादुर, विकास कुमार गुप्ता, इन्द्रजीत कुमार, उदय प्रताप सिंह, सूरज तिवारी, कृष्णा शर्मा, सन्नी कुमार आदि उपस्थित रहें।
रिपोर्टर