ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रैक पार कर रहीं आशा कर्मी की ट्रेन के चपेट में आने से हुई मौत

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र की जहां पंडित दीनदयाल गया रेलखंड पर दुर्गावती रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 628 के मध्य रेलवे ट्रैक पर एक महिला आशा कर्मी की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक महिला गोरार गांव निवासी कपिल मुनि कुशवाहा की पत्नी सविता देवी उम्र 41वर्ष बताया जा रहा हैं। आपको बतातें चलें कि गोरार गांव निवासी कपिलमुनि कुशवाहा की पत्नी सविता देवी एक आशा कार्यकर्ता थी जो दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत थी। वहीं रोज की तरह सविता देवी ड्यूटी करने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहीं थी इसी दरमियान एक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

वहीं घटना की खबर सुनते ही मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु आगे की कार्रवाई में जुट गई। इधर घटना की खबर सुनते हीं मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 शांति कुमार मांझी,हेल्थ मैनेजर मनीष श्रीवास्तव के साथ कई अस्पताल के कर्मी भी पहुंचें जहां आशा कर्मी सविता देवी की शव देखकर कुछ क्षणों के लिए स्तब्ध हो गए वहीं भभुआ रोड जीआरपी के एसआई जयप्रकाश सिंह ने बताया कि एक महिला की चलती ट्रेन से मौत हुई हैं मृतक महिला दुर्गावती थाना क्षेत्र की गोरार गांव की निवासी कपिलमुनि सिंह की पत्नी बताई जा रही हैं। वहीं मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं। वहीं इस घटना के संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 शांति कुमार मांझी ने बताया कि एक गोरार की आशा कर्मी महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई हैं। मौत को लेकर हम लोग काफी गहरा दुःख व्यक्त कर रहें हैं। महिला अपनी ड्यूटी को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंच रहीं थी मृतक महिला को जो भी सरकारी प्रावधान होगा उसे दिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट