दुर्गावती थाना परिसर में 4956 लीटर देसी एवं विदेशी शराब का बिनष्टीकरण

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिले के दुर्गावती थाना परिसर में गुरुवार के दिन उत्पाद विभाग एसआई नितेश कुमार अंचलाधिकारी लक्ष्मन सिंह एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार की मौजूदगी में 4956 लीटर शराब का बिनष्टीकरण किया गया। आपको बतातें चलें कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी हैं इसके बाद भी शराब तस्करों के द्वारा बिहार में शराब लाकर बेचा जा रहा हैं। हालांकि शराब के मामलें में दुर्गावती पुलिस भी लगातार तस्करों को पकड़ने में कामयाब हो रहीं हैं। वहीं थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से पकड़े गए कुल 14 कांडों में 4956 लीटर अवैध शराब को जिला अधिकारी के निर्देश पर थाना परिसर में आज विनष्टीकरण किया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी लक्ष्मन सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आज थाना परिसर में क्षेत्र के विभिन्न जगहों से पकड़े गए 14 कांड में कुल 4956 लीटर शराब का बिनष्टीकरण किया गया हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट