
इसुआपुर के जैथर में एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने पंचायत प्रतिनिधियों को किया सम्मानित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 30, 2021
- 263 views
बिहार के (सारण) ।। इसुआपुर प्रखंड के जैथर पंचायत के गलिमापुर गांव में पंचायत के मुखिया राजीव रंजन सिंह उर्फ गुनू के आवास पर एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने जनसम्पर्क अभियान चलाकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आप मतदाताओं के वोट के ताकत से हमें मत देकर सदन में भेजे हम आपकी आवाज बनकर सदन में गरजेगे। बहुरूपिए से सावधान रहें वह उधोगपति हैं वोट खरीदेगा और फिर पांच साल बाद मुलाकात करने आएगा और हम आपके बीच हमेशा हैं और रहेंगे। पंचायत प्रतिनिधियों की कभी सुधि नही ली।उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को उनके सवालों का जबाब दें वर्तमान प्रतिनिधि। पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन भत्ता पेंशन तथा मेडिकल सुविधा दिलाने के वादे का क्या हुआ। विधान परिषद में अपनी उपस्थिति तथा पूछे गए प्रश्नों का ब्यौरा दें। पंचायत प्रतिनिधि के हक का मुद्दा छह साल से ठंडे बस्ते में क्यों रहा। उन्होंने दावा किया कि सारण प्राधिकार में इस बार परिवर्तन की आंधी चल रही है। मौके पर पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह समेत पंचायत के सभी पंचायत जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर