
विशेष कैम्प में 454 मतदाताओं ने सूची में नाम जोडने के लिए दिया आवेदन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Nov 07, 2021
- 376 views
चांद से अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट
चांद (कैमूर) ।। प्रखण्ड में कुल 98 मतदान केंद्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। विशेष कैम्प में सुबह उपस्थित होकर बीएलओ ने मतदाताओं के आवेदन स्वीकार किये । शाम पांच बजे तक कुल 454 नये मतदाताओं से नाम जोडने के लिए आवेदन लिया गया। चुनाव आयोग के द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में मतदाता सूची में नाम जोडने हटाने एवं सुधार के लिए आयोजित विशेष कैम्प मतदाताओं ने नाम जोडने हटाने एवं सुधार के लिए बीएल ओ के द्वारा आवेदन लिया गया । विशेष कैम्प में बीएलओ के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। जागरूकता अभियान में बीएलओ के द्वारा मतदाताओं को वोटर हेल्प लाइन ऐप की जानकारी दी। विशेष कैम्प का निरीक्षण कर रहे बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी शशिभूषण साहू ने बताया मतदाता सूची में नाम जोडने हटाने एवं सुधार के लिए 30 नंवबर तक आवेदन लिया जायेगा। उन्होंने ने कहा चुनाव आयोग के द्वारा सात नवम्बर को विशेष कैम्प का आयोजन करने का निर्देश मिला हुआ था। बीडीओ ने कहा चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रखण्ड के सभी 98 मतदान केंद्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। उन्होंने ने कहा अगला विशेष कैम्प 21 नंवबर को आयोजित किया जायेगा। बीडीओ ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को वोटर हेल्प लाइन ऐप की जानकारी देते हुए बताया मतदाता अपने से मोबाइल ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोडने हटाने एवं सुधार ने का कार्य स्वत कर सकते हैं।विशेष कैम्प में फार्म 6 में कुल 454 फार्म 7 में कुल 184 फार्म 8 में कुल 90 एवं फार्म 8 A में कुल 14 आवेदन लिये गये।
रिपोर्टर