40 शीशी देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


नुआंव, कैमूर ।। कुढ़नी थाना क्षेत्र के खराटी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक शराब विक्रेता के यहां से 40 शीशी 200 एमएल ब्लू लाइम देसी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त गांव निवासी मन्नू नोनिया, पिता सिविल नोनिया शराब का धंधा करता है। रविवार को उसके घर हुई छापेमारी में 8 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेजने की करवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट