विश्व सनातन वैदिक संघ के राष्ट्रीय कार्यसीमित सदस्य असहाय बच्ची को करा रहे हैं मेडिकल की तैयारी

बिहार ।। विश्व सनातन वैदिक संघ के द्वारा पटना में पढ़ रही असहाय बच्ची निशु कुमारी को राष्ट्रीय कार्यसीमित सदस्य कुमार गौरव ने मेडिकल की तैयारी कराने का जिम्मा उठाया है। कुमार गौरव इन दिनों एक्पोनेशियल क्लासेस पटना में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। निशु कुमारी जो ददन प्रसाद की पुत्री हैं, औरंगाबाद के रहने वाली हैं बच्चन से विलक्षण प्रतिभा की हैं अभावों के वजहा से प्राइमरी शिक्षा गांवो के स्कूलों में बिता। इन्होंने दसवीं की पढ़ाई बिहार बोर्ड से अच्छे अंक से पास कर किया। अब आगे कि पढ़ाई निशु पटना में रहकर करना चाहती हैं। इस बात की जानकारी विश्व सनातन वैदिक संघ के राष्ट्रीय कार्यसीमित सदस्य को मिला उन्होंने बगैर विलम्ब किये उनके परिवार से मिलकर मेडिकल कि तैयारी करने का प्रण लिया। कुमार गौरव कहते हैं "यह जीवन सेवा के लिए मिला है मेरे पास जो शिक्षा है उसे लोगों तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है, आगे भी अगर कोई अनाथ असहाय गरीब बच्ची जो पढ़ने में तेज हो और मेडिकल कि तैयारी करना चाहती हो तो मैं उसे फ्री शिक्षा मुहैय्या करवाऊंगा"। संघ के राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मीकांत मालवीय ने कुमार गौरव के इस कार्यों का सराहना किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट