
वैशाली में सड़क किनारे 9 जिंदा बम बरामद, इलाके में मची अफरा-तफरी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 21, 2021
- 457 views
पंकज आनंद की रिपोर्ट
वैशाली ।। बिहार के वैशाली जिले से बड़ी खबर आ रही है. जहां महनार थाना इलाके में एक खेत से एक झोले से 9 जिंदा देसी बम बरामद किये गये हैं. सूचना के बाद आनन-फानन में इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इन बमों को क्यों और किस लिये छिपा कर रखा गया था अभी इसका पता नहीं चल पाया है.दरअसल महनार थाना इलाके के जावज गांव में लोगों की नजर खेत में रखे गये एक झोले पर पड़ी. नजदीक जाकर उन्होंने देखा तो उनके होश उड़ गए. लोगों ने तत्काल पुलिस 8 बमों को होने की सूचना दी. जानकारी के बाद आनन-फानन में मौके पर पुलिस जांच करने पहुंची तो एक और बम मिला. इस तरह बमों की संख्या 9 हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने सभी देसी बमों को पानी में रखकर डिफ्यूज कर दिया है. वहीं बम होने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गए. लोग हैरत में थे कि आखिर यहां पर किसने बम रखा होगा. धीरे-धीरे यह चर्चा क्षेत्र में फैल गई.
लावारिस हालत में 9 जिंदा बम बरामदगी की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. हालांकि अभी तक इसका पता नहीं चल सका है कि आखिर किसके द्वारा और किस मकसद से बम को छुपा कर रखा गया था. वहीं बम बरामद होने के बाद आसपास के इलाके में गहन जांच अभियान शुरू कर दिया है. हांलाकि अभी तक इन बमों को क्यों और किस लिये छिपा कर रखा गया था अभी इसका पता नहीं चल पाया है.
रिपोर्टर