शिवसेना ने किले प्रतियोगियो को बाटे पुरस्कार

कल्याण ।। दीपावली के त्योहार में घर,मकानों के बाहर छत्रपति शिवाजी महाराज के किले बनाने की पुरानी प्रथा है।महाराज का इतिहास,संस्कृति और विचार अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य कल्याण में शिवसेना की तरफ से किले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें भाग लेने वाले स्पर्धकों को पारितोषिक वितरण किए गए।शिवसेना के पूर्व नगरसेवक महेश गायकवाड और शाखा प्रमुख प्रशांत बोटे के मार्गदर्शन में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में 150 से अधिक बच्चों और युवाओं ने भाग लिया जिनमें सबसे आकर्षक किला बनाने वाले ग्रुप को प्रथम पारितोषिक और 11 हज़ार का नक़द इनाम दिया गया।दूसरे नंबर के ग्रुप को पारितोषिक और 5 हज़ार का नक़द इनाम तथा तृतीय क्रमांक के ग्रुप को पारितोषिक एवं 3 हज़ार का नक़द इनाम दिया गया।बच्चों की कला को प्रोत्साहित करने के हेतु से शिवसेना द्वारा हर साल आकर्षक किले बनाने वाले बच्चों को इनाम दिए जाते हैं।पिछले वर्ष लॉकडाउन के चलते यह प्रतियोगिता रद्द करदी गई थी लेकिन इस साल फिर एक बार शानदार तरीके से प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और विजेताओं को पारितोषिक वितरण किए गए।समारोह में शिवसेना की महिला ज़िला संघटक विजया पोटे,सह संपर्क प्रमुख शरद पाटील,उप शहर प्रमुख हर्षवर्धन पालांडे,आडिवली के पूर्व उपसरपंच राहुल पाटील,पूर्व नगरसेवक शरद पावशे आदि प्रमुख अतिथी के रूप में उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट