
पुलिस ने दो शराबी के साथ सात लोगों को भेजा जेल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 29, 2021
- 408 views
चांद से अभिमन्यु सिह कि रिपोर्ट
चांद कैमूर ।। शराब बंदी कानून कडाई से लागू करने के लिए मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस ने शराबी ओं एवं बेचने वालों पर कारवाई में तेजी लाई है। पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए दो शराबी के साथ सात लोगों को जेल भेज दिया। पुलिस ने एक मारूति सुजकी कार एवं बाइक भी जब्त किया। पुलिस ने बाहन चेकिंग करते समय उत्तर प्रदेश से बिहार शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे शराब बीयर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने महदाइच उत्तर प्रदेश की सीमा पर चेक पोस्ट पर सुबह नौ बजे मारूति सुजकी कार की चेकिंग किया तो एक बोतल बिदेशी शराब एम्पोरियम ब्लू 375 एम एल एवं एक बोतल बीयर बरामद किया गया। पुलिस ने कार को जब्त कर कार में सवार बेद प्रकाश पटेल आसीष कुम्हार एवं सुर्यकांत प्रजापति बिसौरी थाना जिला चंदौली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार रात्रि को पुलिस राजा बाजार उत्तर प्रदेश की सीमा पर चेकिंग करते समय बाइक से एक बोतल शराब लेकर उत्तर प्रदेश से बिहार में शादी समारोह में आते समय शनि कुमार शैनी एवं संदीप कुमार वार्ड नं 13 चंदौली उत्तर प्रदेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर लिया। बाहन चेकिंग करने के बाद रात्रि 9 बजे थाना लौट रही पुलिस ने सूचना मिलने पर गाँव बराव थाना चांद में राधे श्याम गोंड एवं रामश्रय खरवार को शराब पीकर हल्ला मचाने एवं गाली गलौज करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को सात शराब पीने ले जाने के आरोप में जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा शराब पीने एवं बेचने वालों पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने ने कहा शराब बंदी कानून कडाई से लागू करने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान में सफलता भी मिल रही है। शादी समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश से बिहार आ रहे लोगों की अधिक गिरफ्तारी होती है।
रिपोर्टर