12 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

रामगढ से धीरेंद्र गुप्ता की रिपीट

रामगढ़ कैमूर ।। शराब माफियो के खिलाफ पुलिस लगतार छापेमारी कर रही है।इसी दरमियान रविवार के देर रात थाना क्षेत्र के कालानी बाजार से 12 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के कालानी गाव निवासी रामाशंकर सिंह के बेटा रामश्रेय सिंह है।


वही थानेदार ने कहा कि मुखबिरों द्वारा सूचना मिला की कालानी बाजर में एक झोला में रख शराब का कारोबार कर रहा है।सूचना मिलते ही थाना के एएसआई बिजय राम ने अपने पुलिस बल के साथ उक्त बाजार पहुँच तस्कर को गिरफ्तार किया ।जिसके पास से 12 बोतल200ml का ब्लू लाइन व दो हजार रुपए बरामद किया गया है।वही तस्कर को सोमवार को जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट