चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र में सही समय से टीका लगवाने वाले को किया गया पुरस्कृत

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

कैमूर ।। जिला के चैनपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज दिनांक 11-12-2021को चैनपुर के  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पर कोविड-19 का टीका ससमय से लेने वाले चयनित लाभार्थियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया । पुरुस्कृत होने वाले लाभार्थी को लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित किया गया है। इस पुरस्कार वितरण समारोह में  चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाजुद्दीन अहमद के नेतृत्व में MOIC,MO एवं अन्य कर्मियों ने लोगों से कोविड-19 टीका ससमय लगवाने तथा लोगों को इसके प्रति जागरुक करने हेतु अपील की गई। इस कार्यक्रम में केयर इंडिया टीम का सराहनीय योगदान रहा यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और केयर इंडिया के द्वारा आयोजित किया गया था

  केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक विवेक सिंह ने बताया कि 27 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच जो भी व्यक्ति ससमय कोविड टिका की दूसरी खूराक लेंगे उनमें से लकी ड्रा के द्वारा 11 लोगों को प्रत्येक सप्ताह पुरस्कार वितरण किया जाएगा वही इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार के द्वारा बताया गया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और लोगों को जागरूक किया जा रहा है इस मौके पर केयर इंडिया तथा स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट