45 बोलत शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,टेम्पू हुई जप्त
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 12, 2021
- 886 views
रामगढ़ कैमूर से धीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
रामगढ़ ।। रामगढ़ देवहलिया पथ स्थित इंडियन गैस एजेंसी के समीप रविवार की दोपहर एक टेम्पू से 45 बोतल देसी शराब के साथ चालक व एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त दुर्गावती थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव निवासी राकेश शर्मा व शराब तस्कर थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव के तारकेश्वर चौधरी के पुत्र रामजी कुमार है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि थाने के एएसआई हृदयानंद राम के द्वारा रविवार को एक टेम्पू के साथ चालक व शराब तस्कर को 45 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायालय हिरासत में भेज दिया जाएगा। वहीं थानेदार ने बताया कि जप्त टेंपो का नंबर बीआर 45 पी 4654 है।
रिपोर्टर