पिकअप के तहखाने में छुपा कर ले जाई जा रही 327 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद चालक गिरफ्तार

दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिले के दुर्गावती  थाना क्षेत्र के महमूद गंज बाजार के पास एन एच 2 से दुर्गावती पुलिस ने एक पिकअप  से काफी मात्रा में शराब बरामद किया है । वही पुलिस ने शराब लेकर जा रहे शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शराब तस्कर  राज कुमार राम पिता रामाश्रय राम सा. डरवन थाना रामगढ़ जिला कैमूर का बताया जा रहा है। बताते चलें कि  दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार को गुप्त सूचना मिली की एक पिकअप रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 44 जी ए 2805 से काफी मात्रा में शराब की खेप एन एच  के रास्ते उत्तर प्रदेश से  बिहार में भेजी जा रही है जिसके बाद थाना अध्यक्ष ने  सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल यूपी बिहार की सीमा खजुरा  की तरफ रवाना हो गए जहां महमूद गंज बाजार के पास उक्त नंबर की पिकअप गाड़ी को आते हुए देखकर उसे रोकने की कोशिश किया गया तो  चालक  तेजी से गाड़ी लेकर  भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस के द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। इसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के डाला के नीचे बने हुए गुप्त तहखाने से कुल  1818 अंग्रेजी  शराब की बोतल कुल  मात्रा 327.240 लीटर  बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस के द्वारा पिकअप सहित चालक को दुर्गावती थाने लाया गया जहां पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट