कैमूर किसान संघ के बैनर तले जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा ज्ञापन

कुदरा से कुमार चन्द्र भूषण तिवारी


कुदरा (कैमूर) ।। जिले में किसानों की समस्या को देखते हुए कैमूर किसान संघ ने कैमूर किसान संघ के बैनर तले 21 दिसंबर 2021 को जिला अधिकारी कार्यालय को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। किसान संघ ने अधिक से अधिक संख्या में किसानों को पहुंचने के लिए आवाहन किया है। किसान अपना ज्ञापन जिलाधिकारी कैमूर को सौंपेंगे। संगठन को सक्रीय रूप देने में लगी टीम के एक सदस्य किसान पंकज राय ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा कैमूर जिले के लिए धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य तीन लाख मैट्रिक टन है। लेकिन खरीदारी के 1 महीने बीत जाने के बाद भी मात्र 15,000 मीटर टन धान की खरीद हुई है। इसका मतलब है कि जो लक्ष्य है उसका मात्र 5 फ़ीसदी खरीदारी ही हुई है। आखिर इतनी लापरवाही और सुस्ती क्यों बढ़ती जा रही है। जबकि 90 फ़ीसदी किसान का अनाज खलिहान में आ चुका है। हम लोगों की मुख्य मांगे रहेगी कि अगले एक हफ्ते में धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य का 80 फ़ीसदी खरीदारी नहीं हुई, तो किसान जिला मुख्यालय पर पूर्ण कालिक आंदोलन शुरू करेंगे। किसानों की दूसरी मांग यह रहेगी कि 1 हफ्ते के भीतर खाद कालाबाजारी पर रोक लगाया जाए।और किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा अन्य मांगों का ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। किसानों का यह पूर्णतया शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा और ज्ञापन सौंपने की कार्रवाई पूरी की जाएगी। उसके पश्चात वहां उपस्थित किसानों को संगठन के महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का वितरण लोकतांत्रिक प्रक्रिया से किया जाएगा। ताकि भविष्य में कैमूर के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एक बैनर तले किसान एकत्रित हो सके और अपनी समस्याओं को प्रशासन के सामने मजबूती से उठा सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट