रेसलिंग में कैमूर का नाम रोशन करेंगे बी के एस कॉलेज के कविंद्र

कैमूर से विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट


कैमूर ।। आगामी 29 दिसंबर 2021 को हरियाणा में आयोजित रेसलिंग की नेशनल चैंपियनशिप में कैमूर के कबिन्द्र कुमार जिले का नाम रोशन करते नजर आएंगे बताते चलें कि कविंद्र के पिता श्याम बिहारी सिंह एक किसान हैं और कबिन्द्र को बचपन से रेसलिंग का शौक था लेकिन पारिवारिक समस्याओं और उचित माहौल ना मिल पाने की वजह से वह इस पर ध्यान नहीं दे पाते थे तब जब उनकी समस्या बीकेएस कॉलेज के प्रबंधक संतोष सिंह ने सुनी तो उन्होंने उनके लिए कीट का प्रबंध करवाया एवं रेसलिंग में कुछ अच्छा करने को खूब उत्साहवर्धन किया जिसका नतीजा यह हुआ कि ऑल इंडिया इंटर कॉलेज रेसलिंग चैंपियनशिप 2021-22 के तहत 70 किलो वेट कैटेगरी में वह सेकंड पोजीशन हासिल कर जिले का गौरव बढाया और अब हरियाणा में आयोजित होने वाले नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं वही कॉलेज के कर्मचारी दीपक सिंह विकास सिंह अनिल श्रीवास्तव कमलेश सिंह एवं प्रमोद जायसवाल ने कहा कि कविंद्र कुमार बीकेएस कॉलेज के बी ए हिंदी ऑनर्स के एक होनहार छात्र हैं उन्हें स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए भले ही ग्रामीण माहौल मिला हो लेकिन उनके मनोबल में किसी तरह की कोई कमी नहीं है और हम सब दुआ करते हैं कि वह हरियाणा में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप को जीतकर अपने जिले एवं बिहार का नाम रोशन करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट