ठेला पलटने से मजदुर के पींठ में घुसा छड़ :स्थिति गंभीर

रिपोर्ट संजीव कुमार सुमन

अमरपुर ।। शाहकुंड मुख्य पथ पर मेढ़ियानाथ पुल के समीप ठेला पलटने से ठेले पर लदी लोहे की सरिया चालक की पीठ पर धंस गयी। जानकारी के अनुसार अमरपुर शहर के काशीखंड मोहल्ला निवासी महेन्द्र मुसहर कबाड़ी का कार्य करता आ रहा है। रोजाना की भांति महेन्द्र मुसहर शुक्रवार के दिन अपने घर से ठेला लेकर कबाड़ी का सामान खरीदने के लिए संग्रामपुर की और गया था जहां से वापसी लौटने के क्रम में मेढ़ियानाथ पुल के समीप ठेला अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिस कारण ठेले पर लदी कबाड़ी का सामान लोहे की सरिया चालक के पींठ पर धंस गयी। गंभीर स्थिति में सहयोगी साथियों ने युवक को उपचार के लिए अमरपुर स्थित रेफरल अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टर विधासागर के द्वारा ज़ख्मी युवक का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए युवक को भागलपुर रेफर कर दिया। जख्मी युवक का उपचार कर रहे डाक्टर ने बताया कि घटना में युवक के पीठ में लोहे की सरिया धंस गयी थी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट