अध्यापकों ने जिलाधीश महोदय के नाम सौंपा ज्ञापन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 27, 2021
- 692 views
तलेन ।। सोमवार को अध्यापकों द्वारा जिला कोषालय अधिकारी द्वारा सेवा पुस्तिका के अनुमोदन में अत्यधिक विलंब करने के कारण एक शिकायती ज्ञापन श्रीमान जिलाधीश महोदय राजगढ़ के नाम नायब तहसीलदार सौरव शर्मा को दिया गया। शिकायती ज्ञापन में कहा गया कि डीडीओ प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तलेन में कुल 76 अध्यापक संवर्ग के लोक सेवक कार्यरत हैं जिनके सातवें वेतनमान निर्धारित करने के पश्चात नियम अनुसार जिला कोषालय अधिकारी द्वारा अनुमोदन हेतु दिनांक 20/7/ 2021 को जमा कर दी गई किंतु आज तक जिला कोषालय अधिकारी द्वारा सेवा पुस्तिकाओं का अनुमोदन नहीं किया गया इस बीच दो बार डीडीओ प्राचार्य द्वारा स्मरण पत्र भी प्रेषित किया गया। अतः सेवा पुस्तिका अनुमोदन ना होने के कारण सातवें वेतनमान की द्वितीय किस्त नहीं मिलने के कारण आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अतः श्रीमान से सविनम्र अनुरोध है कि हम सभी लोक सेवक की सेवा पुस्तिका श्री मान जिला कोषालय अधिकारी से अनुमोदन करवाने की कृपा करें ताकि हम सभी लोग सेवक मानसिक व आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पा सके।
शिकायती ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से श्री गोपाल कृष्ण यादव, श्री गोरीलाल यादव (ब्लाक अध्यक्ष, मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ब्लाक तलेन), श्री प्रमोद सिंह पवांर, श्री माधव प्रसाद आदमपुरिया, श्री अवधेश कुमार यादव, श्री ओमप्रकाश यादव, श्री मनकर खान, श्री रामगोपाल भदोरिया, श्री अविनाश सोनी, श्री नंदकिशोर यादव,श्री दयाराम परिहार, श्री संतोष यादव, श्री हेमराज राजपूत, श्री वीरेन्द्र भूआर्य, श्री सुनील सोनी, श्री जायसवाल, श्री भिलाला एवं अन्य अध्यापक साथी संकुल कन्या तलेन, बालक तलेन व हायर सेकंडरी अमलार उपस्थित थे
रिपोर्टर